CURRENT AFFAIR IN HINDI 02 FEBRUARY 2019
सीबीआई :सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को नए सीबीआई डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया -
![]() |
CBI DIRECTOR |
कार्मिक मंत्रालय के द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को 2 साल के लिए सीबीआई डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया।
1983 बैच के आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला जो वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (भोपाल)में कार्यरत है,पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के जगह नियुक्त किये गए। स्मरणीय है की आलोक वर्मा 10 जनवरी को अपने पद से हटाए जा चुके थे।
स्मरणीय तथ्य -
CBI -Central Bureau of investigation
CBI पूर्व डायरेक्टर -आलोक वर्मा
CBI हेड क़्वार्टर -NEW DELHI
Current affairs की और अधिक जानकारी के लिए currentaffairinhindi.com वेबसाइट पर अपडेट रहे क्योंकि हम डेली देश विदेश की राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय,खेल तथा अन्य परीक्षापयोगी जानकारी को अपडेट करते रहते है.
0 Comments