थाईलैंड में आयोजित EGAT कप में मीरा बाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता
![]() |
मीरा बाई चानू |
विश्व चैंपियन भारतीय भारतोलक मीरा बाई चानू ने थाईलैंड में आयोजित EGAT कप में स्वर्ण पदक जीता। चानू ने सिल्वर लेवल क्वालीफाइंग इवेंट में 192 kg के प्रयास के साथ 48 kg वर्ग का स्वर्ण पदक जीता।
लग़भग नौ महीने तक पीठ में लगे चोट के कारण ये खेल के मैदान से दूर रही थी ,खेल में वापसी करने के दौरान 24 वर्षीया मणिपुरी मीरा बाई चानू ने स्नैच में 82 kg और क्लीन एंड जर्क में 110 kg पोडियम से ऊपर की लिफ्टिंग करते हुए समाप्ति किया .
स्मरणीय तथ्य -
- पुरस्कार -पद्म श्री ,भारत्तोलन में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
- 2014 से अंतर्राष्ट्रीय खेलो में आस्तित्व।
- ये मणिपुर राज्य से संबंधित भारतीय भारोत्तोलक है।
Current affairs की और अधिक जानकारी के लिए currentaffairinhindi.com वेबसाइट पर अपडेट रहे क्योंकि हम डेली देश विदेश की राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय,खेल तथा अन्य परीक्षापयोगी जानकारी को अपडेट करते रहते है.
0 Comments