CURRENT AFFAIRS
मानव द्वारा प्रभावित HOTSPOT प्रजाति की संख्या के मामले में GLOBAL RANKING
![]() |
HOTSPOT |
हाल ही में PLOS Biology के द्वारा एक Research में पाया गया कि मानव के द्वारा पृथ्वी के 84% हिस्से की प्रजातियां प्रभावित होती हैं,और इस मामले में भारत के लगभग 35 खतरे वाली प्रजीतियाँ प्रभावित हुई है जिसके कारण भारत की वैश्विक रैंकिंग (Global ranking)16 वीं हैं। इसी के साथ 125 प्रजातियों को प्रभावित करने के कारण मलेशिआ प्रथम स्थान पर है।
HOTSPOT-
भारत के पश्चिमी क्षेत्र,हिमालय,उत्तर-पूर्व,तथा उष्णकटिबंधीय क्षेत्र खतरे वाले प्रजातियों के रहवास के कारण Hotspot माने जाते हैं। परन्तु ये क्षेत्र Coolspot की भी श्रेणी में आते हैं क्योंकि यही वे क्षेत्र हैं जहां खतरे (hotspot) वाली प्रजातियां अत्यधिक संख्या में उपस्थित हैं।
(सोर्स-विभिन्न समाचार पत्र ) Next current affairs
0 Comments